@नई दिल्ली शब्ददूत ब्यूरो (10 नवंबर 2021)
सोनीपत में जिस निशा दहिया की हत्या हुई वह यूनिवर्सिटी स्तर की खिलाड़ी हैं। जबकि पहले खबर आ रही थी कि राष्ट्रीय स्तर की पहलवान निशा दहिया की हत्या हुई है।
दरअसल जब यह खबर आई तो राष्ट्रीय स्तर की पहलवान निशा दहिया ने इस खबर के बाद एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि वह स्वस्थ हैं। जिस निशा दहिया की हत्या हुई है वह कोई और है। संयोग से वह भी पहलवान है लेकिन यूनिवर्सिटी स्तर पर खेलती थी। दोनों के नाम में समानता होने की वजह से से मीडिया में यह खबर आ गई। राष्ट्रीय स्तर की पहलवान निशा दहिया सुरक्षित हैं।