Breaking News

भीषण हादसा :टैंकर ने बस को मारी टक्कर, दोनों वाहनों में लगी आग, 12 यात्री जिंदा जले, 25 घायल, पुलिस मौके पर

हादसे में 25 से अधिक लोगों के बुरी तरह झुलसने की खबर है। अधिकारी मौके पर पहुंचे हुये हैं। 

@शब्द दूत ब्यूरो (10 नवंबर 2021)

बाड़मेर । यहां एक बड़े हादसे में कम से कम 12 लोग झुलस कर मर गये। एक टैंकर और बस के बीच हुई भीषण टक्कर के बाद बस में लगी आग से यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

बाड़मेर के पचपदरा थाना क्षेत्र के भांडियावास के पास एमआर ट्रैवल्स की बस गुजरात के बालोतरा से जोधपुर आ रही थी। सामने से गलत साइड में आ रहे टैंकर ने बस को टक्कर मार दी, जिसके बाद बस में आग लग गई।  आग ने बस और टैंकर को अपनी चपेट  में ले लिया। कुछ ही देर में बस जलकर खाक हो गई। यहां तक कि लोगों को बस से बाहर निकलने तक का भी मौका नहीं मिल सका। हादसे की सूचना मिलते ही सम्भागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा, प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। 

घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के करीब एक घंटे बाद पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस भी पहुंची है। आग बुझाने के बाद ही जनहानि का स्पष्ट हो पाएगा। 

Check Also

बिग ब्रेकिंग : नगर निगम भूमि क्रय प्रकरण में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए सीएम धामी ने

🔊 Listen to this गहन और तथ्यात्मक जांच के आदेश से मची खलबली @शब्द दूत …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-