Breaking News

राजधानी गैरसैंण के मुद्दे पर कांग्रेस ने भाजपा को कटघरे में किया खड़ा, हरीश रावत ने पूछे कई सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार से ये भी पूछा कि गैरसैंण विकास परिषद कहां है और इस मामले में वह क्या भूमिका निभा रही है? इसके अलावा गैरसैंण को जोड़ने के लिए घोषित छह प्रमुख सड़कों पर कितना निर्माण हो चुका है?

@शब्द दूत ब्यूरो (10 नवंबर, 2021)

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गैरसैंण राजधानी को लेकर भाजपा सरकार की नीयत पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से रु-ब-रु हरीश रावत ने कहा कि भाजपा राजधानी गैरसैंण मामले में प्रदेश की जनता को छलने का काम कर रही है।

हरीश रावत ने कहा कि भाजपा बताए कि पिछले पांच साल में सरकार ने गैरसैंण में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए कितना काम किया? उन्होने पूछा कि कांग्रेस सरकार में घोषित भराड़ीसैंण टाउनशिप प्रोजेक्ट पर सरकार ने क्या काम किया?

सरकार द्वारा की गई वित्तीय अनियमितताओं का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने पूछा कि गैरसैंण में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए घोषित 57 हजार करोड़ रुपये का बजट कहां गया? उन्होनें कहा कि कांग्रेस सरकार में सचिवालय और 500 आवासीय भवनों के लिए जिलाधिकारी के खाते में दिए गए 57 करोड़ रुपये डाले गए थे, उन पैसों का क्या हुआ?

पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार से ये भी पूछा कि गैरसैंण विकास परिषद कहां है और इस मामले में वह क्या भूमिका निभा रही है? इसके अलावा गैरसैंण को जोड़ने के लिए घोषित छह प्रमुख सड़कों पर कितना निर्माण हो चुका है?

रावत ने पूछा कि भराड़ीसैंण को दोबारा डिनोटिफाई करने के बाद वहां किन किन लोगों ने कितनी-कितनी जमीनें खरीदी हैं और भराड़ीसैंण अवस्थापना विकास निगम की वर्तमान स्थिति क्या है?

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-