Breaking News

दुखद :अस्पताल में लगी आग में चार मासूम बच्चों की मौत

अस्पताल के बच्चा वार्ड में जिस समय आग लगी उस वक्त वार्ड में करीब 50 बच्चे भर्ती थे। वहीं, आग लगने के बाद पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

@शब्द दूत ब्यूरो (9 नवंबर 2021)

भोपाल में बड़ा हादसा हुआ है।  हमीदिया अस्पताल कैंपस की कमला नेहरू बिल्डिंग के पीडियाट्रिक विभाग में लगी आग लगने के कारण 4 बच्चों की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग लगने के बाद बच्चों समेत कई डॉक्टर्स भी आग लपटों में फंस गये। जिन्हें किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं हादसे में 4 बच्चों को नहीं बचाया जा सका। हालांकि अस्पताल में लगी आग से 36 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

जांच के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता चल पाएगा। वहीं, आग लगने की घटना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंगी भी तत्काल मौके पर पहुंच गये। और राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया। सीएम शिवराज सिंह ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-