केलाखेड़ा (राहुल सक्सैना) । केलाखेड़ा थाना पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर करबला रोड पेट्रोल पंप के सामने फैक्ट्री से 1.10 ग्राम चरस के साथ एक एक युवक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर करबला मोड़ पेट्रोल पम्प के सामने एक फैक्ट्री में क्षेत्राधिकारी बाजपुर एम0सी0 बिंजोल ने थाना प्रभारी ओमप्रकाश,उपनिरीक्षक संजीत कुमार ,कांस्टेबल त्रिलोक सिंह,रमेश चंद भट्ट के साथ फैक्ट्री में छापा मारा। जहाँ से जहाँगीर पुत्र निसार अहमद निवासी केलाखेड़ा को 1.10 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ी गई चरस की कीमत पुलिस ने 2लाख 50 हजार रु बताई है। पुलिस ने आरोपी को एन डीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
