
श्रीनगर /बाजपुर। आज उत्तराखंड के दो नगर निकायों के अध्यक्ष और सभासद पदों के लिए मतदान संपन्न हो गया। बाजपुर में 78 और श्रीनगर में 55 फीसद मतदान हुआ। बैलेट पेपर पर हुये मतदान के दौरान छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्वक रहा। परिणाम की घोषणा 10 जुलाई को मतों की गणना के बाद उसी दिन की जाएगी ।श्रीनगर और बाजपुर में सुबह से ही पोलिंग बूथ पर कतारें लग गईं। सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चला। दोपहर में मतदान की गति कुछ धीमी रही, लेकिन शाम होते ही इसमें फिर तेजी आ गई। श्रीनगर के एसडीएम और रिटर्निंग अधिकारी दीपेंद्र नेगी ने बताया कि 28 मतदान केंद्रों पर अध्यक्ष के साथ ही 13 सभासदों के लिए वोट डाले गए। श्रीनगर में अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। बाजपुर के एसडीएम और निर्वाचन अधिकारी एपी वाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि बाजपुर में अध्यक्ष पद के लिए सात और 13 वार्डों के सभासद पद के लिए कुल 67 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। बाजपुर में एक हल्की घटना मतदान के दौरान हुई लेकिन उसे सुलझा लिया गया। चीनी मिल परिसर बूथ पर दर्जा मंत्री समाज कल्याण अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार और वहां मौजूद एक सिपाही के बीच नोकझोंक हो गई। मामला कुछ यूँ था राजेश कुमार मतदान के लिए आये थे लाइन लंबी देखकर वह एक तरफ खड़े हो गए। मतदान केंद्र की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने उन्हें वहाँ से बाहर जाने को कहा। राजेश का आरोप है कि सिपाही ने उनसे अभद्रता की। हालांकि बाद में पुलिस के एकअधिकारी ने मामला शांत करा दिया।