@शब्द दूत ब्यूरो (31 अक्टूबर 2021)
काशीपुर । एस ओ जी व पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत बीती देर रात शहर के 11 संभ्रांत लोगों को सार्वजनिक रूप से जुआ खेलते हुए लाखों की नकदी के साथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर एस ओ जी प्रभारी रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पोस्ट आफिस रोड के सामने एक गली में छापा मारा जहाँ 11 लोग जुआ खेलते हुए पाये गये। पुलिस टीम को देखते ही जुआ खेल रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर वहाँ मौजूद सभी लोगों को दबोच लिया। मौके पर पुलिस ने 2 लाख 44 हजार छह सौ पचास रूपये व ताश की गड्डी बरामद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मौके पर रईस पुत्र मौ शरीफ विजयनगर, शरीफ अहमद पुत्र मौ अजीम अरूण कुमार पुत्र रामकिशोर कटरामालियान, अनिल कुमार पुत्र जगदीशप्रसाद नई सब्जी मंडी, अनुज कुमार पुत्र अमर सिंह कटरामालियान, मौ इरफान पुत्र मौ यासीन विजयनगर, राजाराम पुत्र बाबूराम गिरीताल, जय कुमार पुत्र रवि कुमार मौ गंज, पंकज अग्रवाल, पुत्र राजकुमार रत्न सिनेमा रोड, हितेश कुमार पुत्र राजकुमार रत्न सिनेमा रोड मौ शाकिर पुत्र मेंहदी मौ गंज को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध 13 गैम्बलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
इस अभियान में शामिल पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उप निरीक्षक रविन्द्र बिष्ट, उप निरीक्षक नवीन बुधानी, कांस्टेबल दीवान बोरा, गिरीश कांडपाल, दीपक कठैत, सुनील तैमर, अनिल आदि थे