नैनीताल। जून माह में बहुचर्चित गुप्ता बंधुओं की शादी औली में होने पर दायर याचिका पर आज सुनवाई नहीं हो सकी। चीफ जस्टिस का स्वास्थ्य बिगड़ने की वजह से सुनवाई टल गई। उनका इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है। लेकिन प्रदेश सरकार ने इस मामले में उच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद अपना जबाब अब तक दाखिल नहीं किया है।
बता दें कि औली में 200 करोड़ की शादी का मामला गत माह काफी चर्चित रहा था। काशीपुर निवासी युवा अधिवक्ता रक्षित जोशी ने पर्यावरण क्षति की आशंका को लेकर शादी पर रोक लगाने संबंधी याचिका दायर की थी। उच्च न्यायालय द्वारा गुप्ता बंधुओं से पर्यावरण क्षति के मुआवजे के रूप में में धनराशि जमा करने के निर्देश दिये थे। अलबत्ता शादी पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। तथा आज 8 जुलाई को मामले की सुनवाई होनी थी। बता दें कि इस मामले में प्रदेश सरकार को अपना जबाब दाखिल करना था। सूत्रों के मुताबिक सरकार की ओर से कोई जवाब दाखिल नहीं हुआ है।
बहरहाल मामले की अगली सुनवाई कब होगी, अभी उच्च न्यायालय की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।