Breaking News

उत्तराखंड :केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट को बेतालघाट में जनता ने सुनाई खरी खोटी, देखिए वायरल वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (25 अक्टूबर 2021)

राज्य में विधानसभा चुनाव निकट हैं। लेकिन उत्तराखंड की जनता अब भाजपा नेताओं के खुलकर विरोध में सामने आ रही है। 

बेतालघाट पहुंचे केन्द्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल से सासंद अजय भट्ट को वहाँ मौजूद ग्रामीणों ने पानी की किल्लत को लेकर अपना गुस्सा दिखाया और भाजपा सरकार पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया। केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट ग्रामीणों का गुस्सा शांत करने के लिए उन्हें समझाते रहे पर लोग उनकी बात सुनने को ही तैयार नहीं थे। यहाँ तक कि ग्रामीणों ने आगामी चुनावों का बहिष्कार करने की धमकी तक केंद्रीय मंत्री के सामने दे दी। 

 मामला यह था कि बेतालघाट क्षेत्र में पिछले 4 महीने से 40 हजार ग्रामीण पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं। घंटों इंतजार में खड़े रहने के बाद कई किलोमीटर दूर से लोग पानी भरकर लाते है। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट के बेतालघाट में आपदा प्रभावित क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्रामीणों का जमकर गुस्सा फूट पड़ा। 

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-