
आगरा। आज तड़के यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण हादसा हो गया।थाना एतमाद्दपुर के पास तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हैं।
अवध डिपो की जनरथ बस एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट गहरे नाले में जा गिरी। बस में 44 लोग सवार थे।अब तक 29 शवों को निकाल लिया गया है।मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व स्थानीय लोग मौके पर पहुच गये। राहत बचाव कार्य जारी है। खाई में पानी भरे होने की वजह से राहत बचाव कार्य में मुश्किल आ रही है।अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। यह बस लखनऊ से गाजियाबाद जा रही थी।हादसे की जगह डीएम और एसएसपी के साथ तमाम आला अफसर मौजूद हैं।

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
