Breaking News

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने जेम्स बॉंड के जरिये पीएम मोदी पर साधा निशाना

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (20 अक्टूबर, 2021)

तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा है। डेरेक ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जेम्स बॉंड 007 की तरह दिखाया गया है। इसमें सबसे ऊपर लिखा है- दे कॉल मी 007। इसमें 007 के साथ उन्होंने तीन बातें लिखी हैं, जो सीधे सरकार पर अर्थव्यवस्था के मामले में हमला करने वाली हैं। इसमें जीरो डेवलपमेंट, जीरो इकोनॉमिक ग्रोथ और 7 ईयर्स ऑफ फाइनेंसियल मिसमैनेजमेंट लिखा है।

डेरेक ओ ब्रायन टीएमसी के राज्यसभा सांसद हैं। डेरेक अक्सर तमाम आंकड़ों के साथ केंद्र सरकार के प्रदर्शन पर सवाल उठाते रहे हैं। इससे पहले कर्नाटक कांग्रेस के पीएम मोदी पर ट्वीट को लेकर विवाद उठ चुका है।

डेरेक की यह तस्वीर पीएम मोदी पर कर्नाटक कांग्रेस की विवादित टिप्पणी के बाद आई है। इसमें उन्हें  ‘अंगूठाछाप’ कहा गया था। हालांकि भारी आलोचना के बीच कांग्रेस ने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया है। तमाम शख्सियतों ने इसे पीएम मोदी पर निजी हमला बताया है। कर्नाटक बीजेपी ने कहा है कि केवल कांग्रेस ही इतने निचले स्‍तर पर जा सकती है।

कन्‍नड़ भाषा में इस ट्वीट में कहा गया था, ‘कांग्रेस ने स्‍कूल बनाए लेकिन मोदी कभी पढ़ने नहीं गए। यहां तक कि कांग्रेस ने प्रौढों के सीखने के लिए भी योजनाएं बनाईं लेकिन यहां भी मोदी नहीं सीख सके। जिन लोगों ने भीख मांगने पर रोक होने के बावजूद इसे चुना, उन्‍होंने आज लोगों को भीख मांगने के लिए मजबूर कर दिया है। देश अंगूठाछाप मोदी के कारण परेशानी झेल रहा है।’ कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार ने भी इस बयान की आलोचना की है।

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-