Breaking News

बाजपुर :मतदान व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए अधिकारियों ने

बाजपुर ।निकाय चुनाव को लेकर डीएम, एसएसपी ने मतगणना स्थल पर पहुंच चुनावी तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दोनो अधिकारियों ने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर उनका सख्ती से पालन करने की बात कही।
बता दें कि 8 जुलाई को निकाय चुनाव सम्पन्न होना है। चुनाव से एक दिन पहले ही डीएम डॉ नीरज खैरवाल, एसएसपी बरिंदरजीत सिंह जीजीआईसी स्थित मतगणना स्थल पहुंचे। यहां मतदान से जुड़े पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ब्रीफिंग की। इस दौरान डीएम व एसएसपी ने कहा कि चुनाव को हल्के में लेने की भूल ना करें।

पूरे प्रदेश के अंदर केवल बाज़पुर व श्रीनगर में निकाय चुनाव हो रहे हैं जिसके चलते पूरी मीडिया, राजनीतिक व्यक्तियों की निगाहें इन्हीं दोनों जगहों पर है। इसलिए अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी सजगता के साथ करें। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने चुनाव की तयारियों का जायजा भी लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वहीं चुनाव में लगे मतदान कर्मियों को भी चुनाव से संबंधित सामग्री का वितरण किया गया तथा उन्हें ड्यूटी के लिए रवाना किया जा रहा है।

इस मौके पर एडीएम उत्तम सिंह चौहान, एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र, एएसपी क्राइम प्रमोद कुमार, एआरटीओ अनीता चंद्र, स्थानीय निर्वाचन अधिकारी एसडीएम एपी वाजपेयी, सीओ एमसी बिंजोला, कोतवाल चंचल शर्मा, एसएसआई प्रथम राजेश यादव आदि मौजूद थे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

संसद में नोटों की गड्डियों का रहस्य@कभी लहराई गई तो अब…. वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की बेबाक कलम से

🔊 Listen to this भारतीय संसद हर मामले में दुनिया की दूसरी सांसदों से अलग …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-