Breaking News

उत्तराखंड: गोविंद सिंह कुंजवाल का बड़ा बयान, भाजपा के छह विधायक कांग्रेस के संपर्क में

@शब्द दूत ब्यूरो (17 अक्टूबर, 2021)

उत्तराखंड की राजनीति में नेताओं-विधायकों के इधर से उधर जाने का दौर अभी थमा नहीं है। इस बीच उत्तराखंड विधानसभा के पूर्व स्पीकर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह कुंजवाल ने बीजेपी के छह विधायकों की ‘घर वापसी’ का दावा किया है।

विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि बीते दिनों राहुल गांधी के नेतृत्व में यशपाल आर्य और उनके बेटे की कांग्रेस में ‘घर वापसी’ हुई थी। जबकि बीजेपी के छह विधायक और कांग्रेस के संपर्क में हैं। जो जल्द ही हाईकमान के निर्णय के बाद कांग्रेस ज्वॉइन करेंगे।

गोविंद सिंह कुंजवाल के इस बयान के बाद प्रदेश में एक फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि कांग्रेस का लगातार ग्राफ बढ़ रहा है और 2022 में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आ रही है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल बीजेपी के 6 विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं, जिस पर अंतिम निर्णय आलाकमान द्वारा लिया जाएगा। आलाकमान की हरी झंडी के बाद यह लोग कांग्रेस का दामन थामेंगे।

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-