मृतकों में सात महिलायें हैं। दुर्घटना के बाद मचा कोहराम
@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (16 अक्टूबर, 2021)
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना उस वक्त हुई, जब सड़क पर जा रही ट्रैक्टर ट्राली के सामने एक जानवर आ गया और उसको बचाने के चक्कर में ट्राली पलट गई, जिसमें सवार यात्री बुरी तरह कुचल गए।
इस हादसे में 11 लोग मारे गए, जबकि बाकी की हालत गंभीर बताई जाती है। झांसी जिले के चिरगांव क्षेत्र में शुक्रवार को यह हादसा हुआ। जब श्रद्धालुओं से भी ट्रैक्टर ट्रॉली के सामने अचानक एक जानवर को बचाने के प्रयास में पलट गई। इससे चार बच्चों सहित 11 लोग मारे गए और 6 घायल हो गए।
मध्यप्रदेश के पंडोखर से 30 से अधिक ग्रामीण एरच की ओर जा रहे थे। तभी चिरगांव के पास अचानक एक जानवर को बचाने कोशिश में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इससे एक से 10 साल की उम्र के चार बच्चों, सात महिलाओं की ट्रैक्टर ट्रॉली से दबकर मौत हो गई।