काशीपुर ।काशीपुर निवासी छाया पाल ने नई दिल्ली में आयोजित एक सौन्दर्य प्रतियोगिता में मिस उत्तराखंड का खिताब जीता है।
नई दिल्ली के करोलबाग में मिस रिपब्लिक आफ इंडिया 2019 के तहत एक सौन्दर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में पूरे देश से महिला प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया था। फाइनल राउंड में कुल 20 प्रतियोगी पहुंची थी। काशीपुर की छाया पाल ने सबको पछाड़कर मिस उत्तराखंड का ताज हासिल किया।जाने-माने संगीतकार ए आर रहमान के सहयोगी आर्यन शेखर ने उन्हें यह खिताब एक समारोह में प्रदान किया।