काशीपुर की छाया पाल ने दिल्ली में जीता मिस उत्तराखंड का खिताब

काशीपुर ।काशीपुर निवासी छाया पाल ने  नई दिल्ली में आयोजित एक सौन्दर्य प्रतियोगिता में मिस उत्तराखंड का खिताब जीता है।

नई दिल्ली के करोलबाग में मिस रिपब्लिक आफ इंडिया 2019 के तहत एक सौन्दर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में पूरे देश से महिला प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया था। फाइनल राउंड में कुल 20 प्रतियोगी पहुंची थी। काशीपुर की छाया पाल ने सबको पछाड़कर मिस उत्तराखंड का ताज हासिल किया।जाने-माने संगीतकार ए आर रहमान के सहयोगी आर्यन शेखर ने उन्हें यह खिताब एक समारोह में प्रदान किया। 

काशीपुर के कूर्माचल कालोनी के सामने निवासी छाया पाल को मॉडलिंग का शौक है। उन्होंने काशीपुर से ही स्नातकोत्तर तक की शिक्षा प्राप्त की है। इससे पहले छाया पाल मिस गढ़वाल का खिताब भी हासिल कर चुकी है। छाया पाल की इस उपलब्धि पर उसके परिजनों समेत अनेक लोगों ने खुशी जाहिर की है। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दावेदारी :काशीपुर वार्ड नंबर एक से मीना पांडे लखेड़ा ने निर्दलीय पार्षद पर लड़ने का दावा ठोंका

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (15 दिसंबर 2024) काशीपुर । नगर निगम के …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-