Breaking News

काशीपुर :किशोरी उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना लांच, आन चैरिटेबिल ट्रस्ट व उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की संयुक्त पहल

@शब्द दूत ब्यूरो (6 अक्टूबर 2021)

काशीपुर ।   आन चैरिटेबिल ट्रस्ट एवं उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा “किशोरी उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना” का यहाँ जीजीआईसी महुआखेड़ागंज में प्रमोचन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। आन के सह-संस्थापक आदित्य चंद्र गुप्ता ने कविता‘ से किया। वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती बबली यादव ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान दूरस्थ शिक्षा के लाभ एवं उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से भी बालिकाओं को कार्यक्रम की सह-संयोजक शाहज़ीन जावेद सैफी ने अवगत करवाया। तत्पश्चात आन चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा छात्रवृत्ति के लिए चयनित किशोरियों का मंचपर अभिनंदन किया गया। जहाँ आन की टीम द्वारा इन युवतियों पर बनाई गई डॉक्युमेंट्री का प्रसारण भी किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन  आन चैरिटेबिल ट्रस्ट की प्रबंधक श्रीमती नमिता गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के  उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के उपकुलपति  ओ पी एस नेगी एवं विशिष्ट अतिथि एस.डी.एम काशीपुर श्रीमती आकांक्षा वर्मा थीं। इस अवसर पर श्रीमती नमिता गुप्ता ने“किशोरी उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना” पर प्रकाश डाला। जो कि आन चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा संकल्पित एक छात्रवृत्तियोजना है। जिसका उद्देश्य युवतियों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके केंद्र में 12वीं कक्षा के बाद आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ने पर विवश किशोरियाँ हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन में उत्तराखण्डमुक्त विश्व विद्यालय का सहयोग उल्लेखनीय है।

कार्यक्रम  में उपस्थित प्रमुख लोगों में खण्ड शिक्षा अधिकारी  आर. एस. नेगी, विभाग प्रमुख डॉ नीरजा सिंह, सहायक प्राध्यापक डॉ के.गरिमा,डॉ महीपाल सिंह,एस. आर. एफ. फाउंडेशन से  आर. के. मौर्य, गाँधी फेलो पिरामल फाउंडेशन सुश्री दिव्यानेगी एवं सुश्री प्रियंका ठाकुर,आन के वालियंटर शुभम सक्सैना, सुमंतो बिस्वास एवं शिवांश गोयल शामिल थे।

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-