रामनगर से नितेश जोशी
रामनगर। काशीपुर से दोस्तों के साथ गर्जिया मंदिर गये एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना शाम 4 बजे की है। जानकारी के अनुसार आज संदीप रावत पुत्र चंद्र सिंह रावत जसपुर खुर्द काशीपुर निवासी अपने दोस्तों सचिन नेगी और शिवम रावत के साथ गर्जिया आया था। इसी दौरान सभी लोग नहा रहे थे कि संदीप नहाते नहाते झूलापुल के पास गहरे पानी में चला गया। जहाँ डूबने से उसकी मौत हो गई।शव को नदी से निकालकर पंचनामा भरकर मोर्चरी मे रख दिया है पोस्टमार्टम कल प्रातः होगा।