Breaking News

उठा लो लट्ठ और सबक सिखा दो, 2-4 महीने जेल में रहोगे तो बड़े लीडर बन जाओगे, मनोहर लाल खट्टर का वीडियो हुआ वायरल

@शब्द दूत ब्यूरो (4 अक्टूबर 2021)

चंडीगढ़। किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें वह कार्यकर्ताओं से लट्ठ उठाकर किसानों को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं। 

वीडियो में खट्टर कहते हैं कि  उठा लो लट्ठ, उग्र किसानों को तुम भी जवाब दो। देख लेंगे। दो चार महीने जेल में रहोगे तो अपने आप बड़े नेता बन जाओगे। और हां जमानत की परवाह मत करना। हम देख लेंगे।

सीएम खट्टर के इस बयान पर संयुक्त किसान मोर्चा ने पलटवार किया है। उन्होंने सीएम खट्टर के इस्तीफे और उनसे माफीनामा जारी करने की मांग की है।

Check Also

स्मृति शेष : मनोज कुमार यानि भारत कुमार, है प्रीत जहां की रीत सदा

🔊 Listen to this हम लोग उस पीढ़ी से आते हैं जिसने राष्ट्रवाद का पाठ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-