Breaking News

ऐशो-आराम के लिए लुटेरे बने 4 शिक्षित नौजवान

पुलिस अभिरक्षा में लुटेरे

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में घुसकर महिला को घायल कर जेवर और नकदी लूटने वाले चारों लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी जनमेजय खंडूरी ने आज इस लूट कांड का खुलासा किया। हैरत की बात यह है कि पकड़े गये चारों लुटेरे शिक्षित हैं। और ऐशो-आराम के लिए लूट की वारदात को अंजाम देते थे।

एसएसपी श्री खंडूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 03 जुलाई 2019 को शशि अग्रवाल निवासी द्वारिका विहार जमालपुर कनखल द्वारा थाना कनखल में सूचना दी गयी कि तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा उसकी पत्नि पर वार कर घर से नगदी व सोने के आभूषण लूट लिये गये थे।  इस लूट कांड के खुलासे के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई थी। जिस पर पुलिस ने लूट कांड के चौथे दिन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूट का माल भी बरामद किया है।  गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम गौतम पुत्र अंजनवीर सिहं निवासी ग्राम सलेमपुर पुरकाजी सहारनपुर उ0प्र0, शांतनु पुत्र कुलदीप निवासी ग्राम टिकरोला ननोता सहारनपुर उ0प्र0, गगन चैधरी पुत्र किरणपाल निवासी खेडाजट मंगलौर हरिद्वार, रणदीप फोर उर्फ भिण्डर पुत्र विवेक सिंह निवासी खेडाजट मंगलौर हरिद्वार है। पुलिस अभियुक्तों की शिक्षा के बारे में जानकर हैरान रह गई। एस एस पी ने बताया कि  गौतम ने इण्टरमीडिएट तक पढ़ाई की है तथा उसने पिछले 02 वर्ष से हरिद्वार में रहकर सलेमपुर बहादराबाद में एक शराब के ठेके पर कार्य किया था तथा 03 माह से अग्रवाल विला द्वारिका विहार पी0जी0 में रहा था, अभि0 शांतनु पंवार द्वारा पोलिटेक्निक की पढ़ाई की गई है। वर्तमान में पानीपत स्थित कलावती अस्पताल में कार्यरत है। अभियुक्त गगन चौधरी जयपुर से सेनेटरी इंस्पेक्टर का डिप्लोमा किया हुआ है एवं अभि0 रणदीप फोर उर्फ भिण्डर वर्तमान में बी0ए0सी0 द्वितीय वर्ष एग्रीकल्चर रूडकी से शिक्षारत है। चारो अभियुक्त एशो आराम का बडा शौक रखते है जिसको पूरा करने के लिए लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जसपुर :पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पौने दो करोड़ की लागत की टंकी के टपकने का रहस्य, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 सितंबर 2024) जसपुर। ग्राम करनपुर में जल …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-