Breaking News

कुम्हार समाज की भूमि कब्जाने के मामले में कार्रवाई शुरू, राजस्व विभाग मौन क्यों?

कुम्हार समाज को आवंटित भूमि

काशीपुर ।कुम्हार समाज को आवंटित भूमि हथियाने के मामले में कार्रवाई शुरू तो हो गई है, लेकिन एक विभाग इस मामले अभी हाथ पर हाथ धरे बैठा है।

विज्ञापन

बता दें कि शब्द दूत ने कुछ दिन पहले नगर में भूमाफियाओं द्वारा 5 दशक पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी द्वारा कुम्हार समाज के लोगों को मिट्टी खोदने के लिए मानपुर रोड पर लगभग 5 एकड़ भूमि आवंटित की थी। लेकिन इस भूमि पर कब्जा जमाने की कोशिश शुरू हो गई थी। चकबंदी विभाग ने भूमि के सीमांकन की औपचारिकता पूरी कर दी। बताते हैं कि मौके पर भूमि सवा चार एकड़ रह गई है। मामले की खबर शब्द दूत में प्रसारित होते ही काशीपुर नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त ने अवैध कालोनी निर्माण को लेकर चालान करने के आदेश दे दिए हैं। एम एन ए बंशीधर तिवारी ने बताया कि भूमि के रकबे का मामला राजस्व विभाग के अन्तर्गत आता है। इसलिए इस मामले में कार्रवाई राजस्व विभाग अन्तर्गत होगी। 

राजस्व विभाग अभी भी इस मामले में सुस्त नजर आ रहा है। विभाग के अफसर मामला संज्ञान में आने के बाद भी चुप्पी साधे हुए हैं। इससे कुम्हार समाज के लोगों में रोष बढ़ रहा है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

कांग्रेस सासंद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नोटों की गड्डियां मिली, सभापति जगदीप धनखड़ ने दी जानकारी, राज्यसभा में हंगामा, मामले की जांच के आदेश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 दिसंबर 2024) नयी दिल्ली। राज्यसभा में कांग्रेस …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-