Breaking News

काशीपुर :विद्युत विभाग कर रहा प्रदेश सरकार की छवि धूमिल, मेंटेनेंस के नाम पर बिजली आपूर्ति भंग, नागरिकों में मचा हाहाकार

@शब्द दूत ब्यूरो (29 सितंबर 2021)

काशीपुर । उत्तरांचल पावर कारपोरेशन के स्थानीय अधिकारी बेलगाम होते नजर आ रहे हैं। यहाँ शहर के आधे हिस्से में पिछले छह घंटे से विद्युत आपूर्ति नदारद है। लेकिन कोई अधिकारी जानकारी के लिए फोन तक नहीं उठा रहा है।

आज सुबह विद्युत विभाग का एक मैसेज दिया गया था कि दोपहर 11 बजे से शाम चार बजे तक मेंटेनेंस कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। लेकिन अभी समाचार लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति चालू नहीं हो पाई है। इससे शहर की जनता परेशान है। विद्युत आपूर्ति बाधित होने का मैसेज ये है।

Power Supply in your area,as regd in Urja Mitra,will be interrupted from 29/09/21,11:00/29/09/21,16:00 for Maintenance.Govt of Uttarakhand

बहरहाल सरकार के दावों पर सवाल उठा रहे हैं विद्युत विभाग के अधिकारी। एक तरफ जहाँ सुविधाओं का दावा करती है वहीं स्थानीय अधिकारी सरकार की स्थिति जनता की नजर में धूमिल करते नजर आ रहे हैं। 

उधर काफी देर बाद अधिशासी अभियंता अनिल वर्मा से बात हो पाई। उनका कहना है कि पहले मेंटेनेंस की वजह से शट डाऊन लिया गया था। लेकिन अब एक ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई है। इसलिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। हालांकि इससे पहले भी विभाग द्वारा मेंटेनेंस के लिए विद्युत आपूर्ति भंग रही थी। उस दिन भी विभाग द्वारा चार बजे विद्युत आपूर्ति बहाल होने की बात कही गई थी। इसके विपरीत देर रात तक शहर के लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ा था। अधिशासी अभियंता का कहना है कि उस दिन आंधी तूफान की वजह से दिक्कत आई थी। 

कुल मिलाकर मेंटेनेंस के नाम पर विद्युत विभाग की लापरवाही से नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

 

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-