Breaking News

दलित जोड़े को प्यार करने की सजा- चेहरे पर पोती कालिख, जूतों की माला पहना गांव में घुमाया, पांच गिरफ्तार

@शब्द दूत ब्यूरो (29 सितंबर, 2021)

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक दलित जोड़े को प्यार करने की तालिबानी सजा गांव के पंचायत ने सुनाई। पहले तो उनकी पिटाई की गई, फिर उनके चेहरे पर कालिख पोत दी गई, इसके बाद उस जोड़े को जूते-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया।

पीड़ित लड़के की मां ने स्थानीय पुलिस थाने में जब तहरीर दी तो 13 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। हरैया के सर्किल ऑफिसर शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना गौर थाना क्षेत्र के सिंगही गांव की है।

दरअसल, गांव वालों ने नाबालिग दलित जोड़े को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इससे गांव के दबंग नाराज हो गए और उनकी पिटाई कर दी। पीड़ित लड़के की मां का आरोप है कि दबंगों ने उनकी दो बेटियों को भी मारा-पीटा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और बाकी आरोपियों की धर पकड़ की कोशिश में लगी है।

Check Also

काशीपुर: एस सी गुड़िया आईएमटी में कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर 2024) काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-