@शब्द दूत ब्यूरो(19 सितंबर 2021)
हल्द्वानी । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पहला कुमांऊ दौरा विपक्षी दलों के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो गया। पहल बबार हल्द्वानी आये अरविंद केजरीवाल की तिरंगा संकल्प यात्रा में जुड़ी भारी भीड़ ने यह संकेत दे दिये हैं कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में अपना पूरा दमखम बना चुकी है।
तिरंगा संकल्प यात्रा में जुटी भारी भीड़ की वजह से अरविंद केजरीवाल रामलीला मैदान तक नहीं पहुंच पाये। अपने संबोधन में केजरीवाल ने भारी भीड़ से गदगद होते हुए कहा कि उत्तराखण्ड के लोगों का पार्टी को मिले इस अपार जनसमर्थन से साबित हो गया कि उत्तराखण्ड के लोग इस बार दिल्ली की तरह इतिहास रचने जा रही है। तिरंगा संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा दिल्ली की तरह भाजपा और कांग्रेस को यहाँ की जनता सत्ता से उतारने जा रही है। उन्होंने कहा कि वह नेता नहीं हैं और न ही उनके साथ कोई नेता है। हम सब आपकी तरह आम आदमी हैं। रैली में अरविंद केजरीवाल के साथ कर्नल अजय कोठियाल (रिटा), उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, आप की चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली, समेत तमाम वरिष्ठ आप नेता मौजूद थे।