Breaking News

अजब-ग़ज़ब: स्‍कूल में पढ़ाई की जगह चल रही थी चक्‍की, न छात्र थे और न शिक्षक

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (18 सितंबर, 2021)

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला के शासकीय प्राथमिक विद्यालय पटपुरा में पढ़ाई होने की जगह गांव के एक दबंग व्यक्ति की आटा चक्की चलती हुई मिली। यहां पदस्थ शिक्षक व पढ़ने वाले सभी छात्र स्कूल से नदारद पाये गये।

यह अजीबोगरीब मामला तब सामने आया, जब शिवपुरी जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर इस विद्यालय में जिला शिक्षा विभाग की योजना अधिकारी औचक निरीक्षण करने पहुंचीं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिवपुरी जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय पटपुरा के शिक्षक श्रीनिवास भार्गव को निलंबित कर दिया है।

जब महिला अधिकारी ने इस विद्यालय में कक्षाएं लगने की बजाय गांव के एक दबंग व्यक्ति की आटा चक्की चलती हुई और यहां पदस्थ शिक्षक व पढ़ने वाले सभी छात्रों को नदारद देखा, तो उन्होंने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की। पूछताछ पर ग्रामीणों ने बताया कि यहां तो शिक्षक कभी-कभार ही स्कूल आते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कई महीनों से इस विद्यालय के एक कक्षा के अंदर आटा चक्की लगी हुई है और यहीं से संचालित हो रही है।

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-