रामनगर मे कुमाऊँ मण्डल के अपर आयुक्त तहसील परिसर का निरीक्षण किया और कमियां मिलने पर उन्हें तुरन्त सुधार करने की हिदायत दी।सरकारी और बैंको से लिए गये ऋणों की वसूली मे होने वाली विभागीय लापरवाही को देखते हुए तुरन्त बकायेदारो से वसूली करने के निर्देश दिये है।
रामनगर मे बुधवार को अपर आयुक्त कुमाऊँ मण्डल संजय खेतवाल ने तहसील पहुँच कर तहसील का निरीक्षण किया। तहसील मे पायी गयी खामियों से नाराज़ अपर आयुक्त ने तुरन्त सुधार करने के दिशा निर्देश दिये।उन्होंने बताया कि रामनगर तहसील के अंतर्गत जितने भी सरकारी बकायेदार और बैंको के बकायेदार है स्थानीय राजस्व विभाग उनसे कर्ज नही वसूल कर पा रहा है जबकि रामनगर तहसील मे 5 अमीन तैनात है फिर भी लापरवाही हो रही है। उन्होने तहसीलदार और उपजिलाधिकारी को तुरन्त बकायेदारों से कर्ज़ की वसूली करे अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये है।तथा सरकारी वसूली को बढ़ाया जाये।रामनगर मे आधार कार्ड बनवाने को लेकर जनता के सामने आ रही दिक्कतों पर बोलते हुए कहा कि यह शिकायते उन्हें यहाँ के अलावा अन्य जगहों पर भी मिल रही हैं।इस समय के निदान के लिए उच्च स्तर पर बात करके हल करने का प्रयास करेंगे

रामनगर तहसील मे अपर आयुक्त के निरीक्षण के बाद खामियों और साफ सफाई को दुरुस्त करने के दिशा निर्देश तो दिये है साथ ही आधार कार्ड बनाने मे आ रही दिक्कतों हल करने का आश्वासन दिया है। सरकारी बैंको के बकायेदारों पर कार्यवाही करने की बात भी की है।अब देखना यह है कि क्या स्थानीय राजस्व विभाग बकायेदारों पर कार्यवाही करके सरकारी राजस्व को बढ़ायेगा।