Breaking News

जल संरक्षण के लिए कार्य करें अधिकारी

 

भीमताल (नैनीताल)। विभागीय अधिकारी अपनी योजनाओं के साथ ही जल संचय, जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्यों में विशेष ध्यान दें। यह निर्देश जिलाधिकार श्री सविन बंसल ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जल संस्थान, जल निगम, स्वजल, कृषि, सिचांई, वन, भूमि संरक्षण एवं जलागम, मनरेगा आदि सभी जल संरक्षण एवं संवर्धन की कार्ययोजना प्रस्तुत करें ताकि वर्षाकाल में जल संरक्षण के अधिक से अधिक कार्य किए जा सकें।

उन्होंने कृषि, सिचांई, वन, स्वजल, भूमि संरक्षण एवं जलागम, मनरेगा, एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अभियान चलाते हुए चाल-खाल, चैकडैम, जल टैंक, जल संरक्षण पिट, ट्रेंच, कच्चे तालाब बनाते हुए अधिक से अधिक जल संचय, संरक्षण एवं संवर्धन किया जाए।

विज्ञापन

जिलाधिकारी ने कहा कि जल स्त्रोतों के ऊपर चौड़े पत्तीदार पौधें रोपित किए जाए ताकि स्त्रोतों मे जल वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान को भारत सरकार के साथ ही राज्य सरकार की भी पैनी नज़र है, इसलिए कार्यों को सक्रियता से किया जाए। जल संरक्षण कार्यों का जियो टैगिंग के साथ दस्तावेजीकरण भी किया जाए। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से सूखाताल के पुनर्जीवीकरण, खैरना नदी पर बैराज बनाने, जमरानी डैम कार्य योजना आदि की विस्तृत जानकारियाॅ ली।

जिलाधिकारी ने समाज कल्याण, महिला कल्याण, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभागों की योजनाओं की विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि ब्लाॅक स्तर पर प्राप्त समाज कल्याण एवं महिला कल्याण की विभिन्न पेंशन योजनओं के प्रार्थना पत्रों को 15 दिन के भीतर अनिवार्य रूप से मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम्य विकास, पंचायती राज, दुग्ध, सहकारिता, पर्यटन, उद्योग, मत्स्य, उरेडा, युवा कल्याण, रेशम आदि विभागों की भी विस्तृत जानकारियां ली व आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-