Breaking News

नशे में धुत आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के साथ युवकों ने की मारपीट, ग्रामीणों ने की शिकायत

@शब्द दूत ब्यूरो (12 सितंबर 2021)

राजस्थान के भीलवाड़ा के बरोदा गांव में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के साथ उसी के साथियों ने जमकर मारपीट की। जिस वक्त यह घटना हुई वहां महिला समेत चार लोग शराब पी रहे थे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती भी नशे में थी। बताया जाता है कि पहले दो युवक आपस में उलझे। उसके बाद एक युवक ने आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता से मारपीट की। मौके पर मौजूद 2 युवकों ने बीच बचाव की कोशिश की। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने इनका वीडियो बना लिया।

ग्रामीणों का कहना है कि महिला कार्यकर्ता और युवक आदतन शराबी हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के शराब पीकर केंद्र में आने की शिकायत कई बार की जा चुकी है। लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। बीते रोज हुई इस घटना से ग्रामीणों में भारी रोष है।

इस संबंध में शकरगढ़ थाना प्रभारी छोटूलाल रैगर ने  झगड़े के संबंध में किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाने की बात कही है। लेकिन,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का खुलेआम शराब पीकर उत्पात मचाने का वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है।

   

Check Also

उत्तराखंड: धामी सरकार का अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई जारी हरिद्वार में सील किए गए दस अवैध मदरसे

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (30 अप्रैल 2025) हरिद्वार। जिले भर में धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-