Breaking News

जिले की मांग ने पकड़ा जोर, से. नि. कर्नल रावत बने संघर्ष समिति के अध्यक्ष

@शब्द दूत ब्यूरो (12 सितंबर, 2021)

पौड़ी गढवाल के अति पिछड़े पांच विकासखण्ड नैंनीडांडा, रिखणीखाल, बीरौंखाल, पोखड़ा ,थैलीसैंण व अल्मोड़ा जिला के सल्ट विकासखण्ड को मिलाकर जसवंत गढ़ जिला गठन की मांग जोर पकड़ती जा रही है।

संघर्ष समिति के संयोजक आरपी ध्यानी ने बताया कि सेवानिवृत्त कर्नल जयवर्धन रावत को जिला बनाओ संघर्ष समिति का अध्यक्ष चुन लिया गया है। उन्होंने कहा जसवंत गढ़ जिला संघर्ष समिति का आंदोलन कर्नल रावत की अगुवाई में और तेज होगा। ध्यानी ने कहा कि जिला आंदोलन को पूर्व सैनिकों के अतिरिक्त सभी वर्गों का पूर्ण समर्थन मिल रहा है।

कर्नल रावत के साथ संघर्ष समिति ने उपदेश बिष्ट को सचिव और महेन्द्र कंडारी को सह सचिव चुना है। सचिव उपदेश बिष्ट ने कहा कि हम जिले की मांग हर स्तर पर तेज करेंगे और मातृशक्ति तथा युवा वर्ग इस संघर्ष में हमारे साथ हैं। संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल जय वर्धन रावत ने कहा कि हम जसवंत गढ़ जिला के गठन के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

   

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-