कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल)।गधेरे में अचानक आये उफान से कोटद्वार तहसील में आज एक दर्दनाक हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। पौड़ी जिले की कोटद्वार तहसील में पनियाली गधेरे में आये उफान से पानी लोगों के घरों में घुसे गया। जिससे स्थानीय लोग अपने घरों से पानी उलीच कर बाहर निकाल रहे थे कि अचानक पानी में करंट आने से 3 युवकों की मौत हो गई । पनियाली गधेरे में उफान के बाद घरों में घुसे पानी से तबाह हुए सामान को बहार निकाल रहे तीनो युवक अचानक फैले करंट की चपेट में आ गये। भारी बारिश के बाद पनियाली गदेरे में आये उफान से कौड़िया आमपडाव के कई घरों में बरसात का पानी घुस गया। जिससे लाखों का सामान भी नष्ट होने का अनुमान है।
Check Also
कांग्रेस सासंद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नोटों की गड्डियां मिली, सभापति जगदीप धनखड़ ने दी जानकारी, राज्यसभा में हंगामा, मामले की जांच के आदेश
🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 दिसंबर 2024) नयी दिल्ली। राज्यसभा में कांग्रेस …