Breaking News

बड़ी खबर :मुख्यमंत्री के अचानक इस्तीफे से राजनीति गरमाई, नये मुख्यमंत्री की रेस में कई नाम

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (11 सितंबर, 2021)

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। खबरों के मुताबिक, रूपाणी दोपहर में राज्यपाल से मिलने पहुंचे और उसके बाद उनके इस्तीफे की खबरें बाहर आईं। गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके पहले ही उन्होंने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

गौरतलब है कि भाजपा को अगले साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड औऱ गुजरात जैसे कई राज्यों में विधानसभा चुनावों का सामना करना है। गुजरात में बीजेपी दो दशकों से भी ज्यादा वक्त से सत्ता में है। इस बीच रूपाणी का इस्तीफा हुआ है।

इससे पहले उत्तराखंड में  बीजेपी ने मुख्यमंत्री बदला था। पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन बहुत कम समय में ही उन्हें हटाकर पुष्कर धामी को कमान सौंपी गई। कर्नाटक में भी बीजेपी ने वयोवृद्ध नेता बीएस येदियुरप्पा की जगह  बोम्मई को कमान सौंपी है।

   

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-