Breaking News

पंजाब में अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू का झगड़ा कांग्रेस के लिए फायदेमंद: हरीश रावत

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (09 सितंबर, 2021)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच मनमुटाव की खबरों को खारिज कर दिया और कहा कि अगर दोनों नेताओं के बीच कोई विवाद है भी तो यह भविष्य में, पार्टी के लिए फायदेमंद होगा।

रावत ने कहा कि लोग मानते हैं कि पंजाब में पार्टी के नेता लड़ रहे हैं क्योंकि ‘बहादुर’ नेताओं ने अपनी राय दृढ़ता से सामने रखी है। उन्होंने कहा, “पंजाब वीरों की भूमि है। वहां के लोग अपनी राय बहुत दृढ़ता से रखते हैं और ऐसा लगता है कि वे लड़ेंगे। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं है। वे अपनी समस्याओं का समाधान खुद ढूंढ लेते हैं। पंजाब कांग्रेस अपने मुद्दों का समाधान स्वयं कर रही है। हम कुछ नहीं कर रहे हैं।”

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू के बीच संबंधों के बारे में पूछे जाने पर रावत ने कहा, “अगर कोई विवाद होगा, तो यह कांग्रेस के लिए अच्छा होगा।” 

   

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-