Breaking News

तालिबान का घोषणापत्र जारी, इस्लामिक नियम और शरिया कानून के हिसाब से होगा काम

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (08 सितंबर, 2021)

तालिबान ने अपनी कार्यकारी सरकार के गठन के ऐलान के साथ ही चार पन्नों का एक घोषणा पत्र जारी किया है। ये ‘लीडर ऑफ इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान’ अमीर उल मुमीनिन शेख उल हदीथ हिब्तुल्लाह अखुंदजादा के हस्ताक्षर के साथ जारी किया गया है।

घोषणा पत्र में जोर दिया गया है कि सरकार में शामिल सभी लोग इस्लामिक नियम और शरिया कानून के हिसाब से काम करेंगे और देश को आगे ले जाएंगे। कहा गया है कि कार्यकारी सरकार जल्द ही अपनी जिम्मेदारियों को निभाना शुरू कर देगी। इसमें ये भी कहा गया है कि सरकार इस्लामिक नियम और शरिया कानून के हिसाब से चलेगी।

   

Check Also

राजस्थान :शिक्षा मंत्री की विवादित टिप्पणी, शरीर दिखाने वाले कपड़े पहन कर स्कूल में आती हैं शिक्षिकाएं, बच्चों पर कुप्रभाव पड़ता है, देखिए वीडियो में और क्या बोले?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (16 अक्टूबर 2024) नृसिंहपुरी (राजस्थान)। एक कार्यक्रम में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-