Breaking News

बड़ी खबर :एयर इंडिया के लंदन जा रहे विमान की उड़ान चीटियों ने कराई निरस्त, यात्रियों में मची खलबली

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (6 सितंबर 2021)

चींटी की वजह से रद्द करनी पड़ी एयर इंडिया की एक फ्लाइट के यात्रियों को दूसरे विमान से रवाना करना करना पड़ा। दरअसल एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई-111 आज यात्रियों को लेकर लंदन जा रही थी। इसी बीच विमान के बिजनेस क्लास की सीटों पर चीटियां नजर आईं। चीटियों को देखते ही विमान के यात्रियों में हडकंप मच गया।

इस विमान में भूटान के युवराज भी सवार थे। बाद में विमान का टेक-ऑफ रद्द किया गया और  यात्रियों के लिए दूसरे विमान का प्रबंध कर उन्हें लंदन भेजा गया। 

 

   

Check Also

काशीपुर :कल तक भाजपा को कोसने वाले की कुछ तो मजबूरी रही होगी, संदीप सहगल ने मुक्ता सिंह के भाजपा में शामिल होने पर दी प्रतिक्रिया

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (19 जनवरी 2025) काशीपुर । कुछ तो मजबूरी रही …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-