Breaking News

यूपी के 18 मंडलों में भाजपा के खिलाफ महापंचायत करेंगे, 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (05 सितंबर, 2021)

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अपना विरोध जारी रखने का संकल्प दोहराया। किसानों ने यूपी के सभी मंडलों में महापंचायत कर विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ लामबंदी का ऐलान किया। साथ ही 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया।

मंच से कई किसान नेताओं ने कहा, “उन्होंने (केंद्र ने) कहा कि केवल कुछ मुट्ठी भर किसान कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. तो वे देख लें कि कितने किसान विरोध कर रहे हैं। आइए हम अपनी आवाज उठाएं ताकि यह संसद में बैठे लोगों के कानों तक पहुंचे।” 

मंच से किसान नेताओं ने ऐलान किया कि यूपी के आगामी विधान सभा चुनाव में बीजेपी का विरोध करेंगे। किसान नेताओं ने कहा कि अब गोरखपुर, लखनऊ, बनारस, कानपुर समेत यूपी के सभी 18 मंडलों में किसानों की महापंचायत की जाएगी। किसान नेताओं ने 27 सितंबर को भारत बंद का भी आह्वान किया है और कहा है कि उस दिन ट्रेनें और बसें भी रोकी जाएंगी। मंच से किसानों ने एकजुटता दिखाने के लिए हरे रंग के कपड़े लहराए।

   

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-