@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (04 सितंबर, 2021)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पुरानी सीट भवानीपुर में 30 सितंबर को उपचुनाव होगा। चुनाव आयोग ने अधिसूचना में कहा कि तीन अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी। इसी तारीख (30 सितंबर) को पश्चिम बंगाल के समसेरगंज, जंगीपुर और पिपली (ओडिशा) में भी उपचुनाव होंगे। तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि, चुनाव आयोग ने कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए 31 अन्य सीटों पर चुनाव को टाल दिया है।
चुनाव आयोग ने कहा, “संवैधानिक आवश्यकताओं और पश्चिम बंगाल के विशेष अनुरोध पर विचार करते हुए विधानसभा क्षेत्र 159- भवानीपुर के लिए उपचुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए आयोग द्वारा भरपूर सावधानी के रूप में बहुत सख्त मानदंड बनाए गए हैं।”
निर्वाचन आयोग ने आगे कहा, “आयोग ने संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों और मुख्य चुनाव अधिकारियों के विचारों और इनपुट को ध्यान में रखते हुए अन्य 31 विधानसभा क्षेत्रों और 3 संसदीय क्षेत्रों में उपचुनाव नहीं कराने का फैसला किया है।