@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (27 अगस्त, 2021)
असम के सुदूर दीमा हसाओ जिले में दीयुंगबरा के पास संदिग्ध उग्रवादियों ने बीती रात कई ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। इससे पांच ट्रक ड्राइवर की जलकर मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, दीमा हसाओ में उमरंगसो-लंका रोड पर दिसमाओ गांव के पास संदिग्धों ने कम से कम सात ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। इससे पहले बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की और वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच शव बरामद किए हैं।