Breaking News

बड़ी खबर :संदिग्ध उग्रवादियों ने फूंके कई ट्रक, पांच ट्रक चालकों की जलकर मौत

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (27 अगस्त, 2021)

असम के सुदूर दीमा हसाओ जिले में दीयुंगबरा के पास संदिग्ध उग्रवादियों ने बीती रात कई ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। इससे पांच ट्रक ड्राइवर की जलकर मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, दीमा हसाओ में उमरंगसो-लंका रोड पर दिसमाओ गांव के पास संदिग्धों ने कम से कम सात ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। इससे पहले बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की और वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच शव बरामद किए हैं।

   

Check Also

काशीपुर :कल तक भाजपा को कोसने वाले की कुछ तो मजबूरी रही होगी, संदीप सहगल ने मुक्ता सिंह के भाजपा में शामिल होने पर दी प्रतिक्रिया

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (19 जनवरी 2025) काशीपुर । कुछ तो मजबूरी रही …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-