Breaking News

कोविशील्ड की दोनों डोज में 84 दिनों के अंतराल पर दोबारा किया जा रहा है विचार

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (26 अगस्त, 2021)

सरकारी सूत्रों ने कहा है कि इस साल तीसरी बार कोविशील्ड के लिए 84 दिनों की खुराक के अंतर की समीक्षा की जा रही है और इसे कम किया जा सकता है। सूत्रों ने कहा, “कोविशील्ड की दो खुराक के बीच के अंतर को कम करने पर विचार किया जा रहा है और एनटीएजीआई में इस पर आगे चर्चा की जाएगी।”

ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका शॉट के भारतीय संस्करण सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविशील्ड के लिए अनुशंसित खुराक का अंतर जनवरी में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण शुरू होने पर चार से छह सप्ताह का था। बाद में इसे बढ़ाकर छह से आठ सप्ताह कर दिया गया।

मई में, सरकार ने यूके के प्रमाण का हवाला देते हुए खुराक के अंतर को 12 से 16 सप्ताह तक संशोधित किया। जबकि भारत बायोटेक की कोवैक्सिन के खुराक के अंतर में कोई बदलाव नहीं किया गया। सरकार के इस निर्णय पर सवाल भी उठे, कई लोगों ने इसे टीकों में भारी कमी से जोड़ा जब कोविड की दूसरी लहर अपने चरम पर थी। हालांकि, सरकारी पैनल ने कहा कि अध्ययनों से पता चला है कि अंतराल जितना लंबा होगा, उतनी ही अधिक एंटीबॉडी का उत्पादन होगा।

   

Check Also

काशीपुर :पांच सड़कों के निर्माण को 3.40 करोड़ रूपये स्वीकृत करने पर महापौर दीपक बाली ने सीएम धामी का जताया आभार

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 मार्च 2025) काशीपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री  पुष्कर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-