Breaking News

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश सितंबर माह से, आनलाइन होगी पूरी प्रक्रिया

 डा. किरण कुमार पंत समन्वयक 

@शब्द दूत ब्यूरो (24 अगस्त 2021)

रामनगर । उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के अध्ययन केंद्र पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के समन्वयक डॉ ० किरण कुमार पंत ने बताया कि सितम्बर माह से ग्रीष्मकालीन सत्र 2021-22 के ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ हो जायेंगे।

इस सत्र में विश्वविद्यालय के सभी कार्यक्रमों में बीए., बी. कॉम., बी.एस.सी ( जेड बी सी , पी सी एम ) एम. ए. (राजनीतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, संस्कृत, लोक प्रशासन, शिक्षा शास्त्र, अर्थशास्त्र, योगा, मनोविज्ञान, भूगोल, संगीत, गृह विज्ञान, एमएसडब्ल्यू,), एम. कॉम. , एम.एस.सी.(केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, फिजिक्स, मैथ्स , पर्यावरण विज्ञान ) तथा अन्य सर्टिफिकेट प्रोग्राम, पी.जी. डिप्लोमा, डिप्लोमा (पीजी डिप्लोमा इन पत्रकारिता एवं जनसंचार , पीजी डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया पाठ्यक्रम) में प्रवेश हो सकेगा।

रामनगर अध्ययन केंद्र 16022 के समन्वयक डॉ किरण कुमार पंत ने बताया कि प्रवेश केवल ऑनलाइन ही हो सकेंगे। विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है कि प्रवेश आवेदन पत्र में केवल स्वयं का ही मोबाइल फोन नम्बर दें, यही मोबाइल फोन नम्बर आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (आर एम एन) होगा। एक मोबाइल फोन नम्बर से केवल एक ही आवेदक को प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश आवेदन पत्र में केवल स्वयं का ही ई-मेल आई-डी दें, यही ई-मेल आई-डी आपकी रजिस्टर्ड मेल आईडी मानी जायेगी। एक ई-मेल आई-डी से केवल एक ही आवेदक को प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश आवेदन पत्र में केवल स्वयं का ही आधार नम्बर / सरकारी पहचान पत्र नम्बर दें।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ऑनलाइन प्रवेश लेते समय सभी निर्देशों का पालन करें जिससे कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा ना हो। 

   

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-