Breaking News

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री की गिरफ्तारी का आदेश, 36 एफआईआर हुईं दर्ज

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (24 अगस्त, 2021)

महाराष्ट्र में बीजेपी नेता नारायण राणे पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। कोरोना काल में आदेशों का उल्लंघन कर तिरंगा यात्रा निकाल रहे नारायण राणे की गिरफ्तारी का आदेश नासिक सीपी ने निकाला है। इसके लिए डीसीपी स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है।

आदेश में यह भी लिखा है कि नारायण राणे केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद हैं, इसलिए उप राष्ट्रपति को सूचित कर पूरी प्रक्रिया का पालन करें। नासिक पुलिस, नासिक साइबर और पुणे पुलिस में नारायण राणे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इससे पहले मुम्बई में हुए दो दिन की तिरंगा यात्रा में उनके खिलाफ कुल 36 एफआईआर दर्ज की गई हैं। पहले दिन 19 एफआईआर और दूसरे दिन 17 एफआईआर दर्ज की गई थीं। नारायण राणे ने एक बयान में कहा था कि सभी व्यवसाय आज त्रस्त हैं। अगले 10 साल लोग अपना सिर दोबारा ऊपर नहीं कर सकते, यह केवल इस व्यक्ति (उद्धव ठाकरे) के वजह से हुआ है। उनकी वजह से महाराष्ट्र में एक लाख 57 हज़ार लोगों की मौत हुई है ना ही वैक्सीन है, ना स्टाफ, ना डॉक्टर, कुछ नहीं है।

   

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-