Breaking News

संत निरंकारी मिशन के द्वारा नन्दप्रयाग में किया गया “वननेस वन” वृक्षारोपण

@शशांक राणा (24 अगस्त 2021)

नन्दप्रयाग (चमोली) । भारत के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर संत निरंकारी मिशन द्वारा अर्बन टी क्लस्टर वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ किया गया।

संत निरंकारी सत्संग ब्रांच नन्दप्रयाग में सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के कर कमलों से वर्चुअल रूप में  पी एस चौधरी  जोनल इंचार्ज ज़ोन न0 56 चमोली के दिशा निर्देशन में तथा संयोजक क्षेत्र नन्दप्रयाग, रुद्रप्रयाग, आदिबद्री के संत महात्माओं ,सेवादारों के द्वारा 23 प्रजाति के फलदार छायादार शोभादार 300 पौधों का रोपण किया गया।

संत निरंकारी मिशन के सेवादल क्षेत्रीय संचालक जगदीश बंगवाल ने कहा कि सतगुरु के आश्रीवाद से “वननेस वन” का यह प्रोजेक्ट सम्पूर्ण भारत के 22 राज्यों के 280 शहरों में चयनित लगभग 350 स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें नन्दप्रयाग संगम भी समिलित है।

अभियान में निरंकारी मिशन के सेवादारों एवं श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धापूर्वक रहा। मिशन द्वारा शपथ ली गयी कि 3 साल तक इन पेड़ पौधों की देखरेख की जाएगी । इस मौके पर अध्यक्ष नगर पंचायत नन्दप्रयाग हिमानी वैष्णव मिशन के संयोजक पी एस रावत सेवादल इंचार्ज प्रभाकर कंडेरी तथा रुद्रप्रयाग, आदिबद्री आदि ब्रांचों के संचालक व मुखी उपस्थित थे।

   

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-