@शब्द दूत ब्यूरो (21 अगस्त 2021)
देहरादून । रोडवेज इंपलाइज यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर आज प्रदेश में अनेक शहरों में कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन किया। उधर रोडवेज इंपलाइज यूनियन के प्रदेश संयोजक कैलाश पांडे ने बताया कि काशीपुर में रोडवेज बसों का संचालन जारी रहा।
उत्तराखंड परिवहन निगम में करीब 2900 संविदा, विशेष श्रेणी, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नियमित करने की मांग उठ रही है। वहीं परिवहन निगम में मृतक कर्मिकों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर निगम सेवा में नियमित रूप से रखने की मांग भी है। इसके अलावा उत्तराखंड परिवहन निगम से सेवांनिवृत्त, मृतक कर्मिकों को ग्रेच्युटी , नकदीकरण की धनराशि का भुगतान करने की मांग कर्मचारी कर रहे हैं।
रोडवेज इंपलाइज यूनियन के प्रदेश संयोजक कैलाश पांडे ने बताया कि काशीपुर में यूनियन ने कार्य बहिष्कार से खुद को अलग रखा। उन्होंने दावा किया कि काशीपुर डिपो से अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक बसों का संचालन हुआ।