
वेद भदोला
नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के दौरे पर सुरक्षा एजेंसियों को एक जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा को लेकर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के निर्देश दिए हैं। लेकिन खुफिया सूत्रों ने अंदेशा जताया है कि पाक समर्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी इस दौरान अमरनाथ यात्रियों को निशाना बना सकते हैं।खुफिया सूत्रों का कहना है किआतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी बालटाल रूट से आयोजित होने वाली अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षाबलों को निशाना बना सकते हैं। 
एक विशेष अलर्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर के गांदरबल और कंगन इलाके की पहाड़ियों में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया रिपोर्ट सामने आई है।ज्ञातव्य है कि अमरनाथ यात्रा के दो रूट हैं। इनमें ज्यादा खतरा बालटाल रूट पर बताया जा रहा है। इसी रूट पर 1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। 
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal