@शब्द दूत ब्यूरो (20 अगस्त 2021)
नैनीताल । वीरभट्टी पुल के पास आज शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। के एमओ यू की बस खडी थी कि एकाएक पहाड़ी से मलवा गिरने लगा।
ज्योलीकोट-भवाली हाईवे पर स्थित वीरभट्टी पुल के पास आज शाम करीब पांच बजे पुल के आखिरी छोर पर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर गया। पुल से कुछ पहले के एम ओ यू की सवारियों से भरी बस खड़ी थी। बस में बैठी सवारियों ने जैसे ही पहाड़ी से मलवा गिरते देखा तो बस से उतर भागना शुरू कर दिया। फिलहाल वहां जाने आवागमन रोक दिया गया है। भूस्खलन के समय लोग पुल से आ जा रहे थे, लेकिन किसी हादसे की सूचना नहीं। पुल के इस पार खड़े लोगों ने आवाज लगाकर राहगीरों को इशारा करके रोक दिया।