Breaking News

ब्रेकिंग :मजदूरों से भरा मिनी ट्रक पलटा, 12 की मौत

@शब्द दूत ब्यूरो (20 अगस्त 2021)

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में सड़क निर्माण में लगे 12 मजदूरों की मिनी ट्रक पलटने से दर्दनाक मौत हो गई। सभी मजदूरों को नागपुर मुंबई एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए लाया जा रहा था। सभी मजदूर यूपी बिहार के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार ये हादसा दूसारबिड गांव के पास ताड़ेगांव फाटे पर हुआ।  वाहन में कुल 16 मजदूर सवार थे। यह ट्रक हाईवे के लिए स्टील की ढुलाई करता था। 

 

बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक अरविंद चावरिया के अनुसार कि वाहन तेज रफ्तार से जा रहा था और सड़क पर एक बड़े गड्ढे के कारण पलट गया। हादसे में 12 श्रमिकों की मौत हो चुकी है और अन्य घायल हैं। सूचना मिलते ही किंगोन राजा पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य किया गया। कुछ घायलों को समीपवर्ती जालना जिले के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है, जबकि कुछ को सिंधखेड़राजा अस्पताल में दाखिल किया गया है।

   

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-