@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (18 अगस्त 2021)
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिले का है। बताया गया कि आज यहाँ भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में कई भाजपा नेता कार्यकर्ता व केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल भी शामिल हुये थे।
जगह जगह पर इस यात्रा के स्वागत के आयोजन किये गये थे। एक स्थान पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान वहाँ आयोजकों ने कोरोना महामारी से संबंधित नियमों का पालन नहीं किया जिस पर आयोजकों में चार के विरूद्ध आई पी सी की धारा 188, 269 और 270 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक कोरोना नियमों के उल्लंघन के अलावा इस कार्यक्रम की अनुमति भी आयोजकों द्वारा नहीं ली गई थी। हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।