@शब्द दूत ब्यूरो (18 अगस्त 2021)
देहरादून । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के करीबी हरिद्वार के भाजपा नेता नरेश शर्मा आम आदमी पार्टी पार्टी में शामिल हो गए हैं। वहीं ऊधमसिंहनगर के गदरपुर के बसपा नेता जरनैल सिंह काली ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।
बीते रोज देहरादून में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के सामने भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश शर्मा ने आप की सदस्यता ली। सदस्यता लेने के बाद ही शर्मा ने हरिद्वार ग्रामीण सीट से अपनी दावेदारी भी ठोक दी है। वाेटरों के साथ ही जनंसपर्क के साथ-साथ नरेश ने एक टीम भी तैयार की हुई है।
नरेश शर्मा के भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी में जाने से भाजपा को बड़ा झटका लगा है। एक समय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के बेहद करीबियों में से गिने जाते थे। इधर पिछली विधानसभा चुनाव में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के खिलाफ खड़े हुए गदरपुर से जनरैल सिंह काली ने भी आप का हाथ थाम लिया है। इन दोनों ही नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के लिए अपनी दावेदारी भी पेश कर दी है। जनरैल सिंह ने पिछला विधानसभा चुनाव बसपा के टिकट पर लड़ा था, इससे पहले वो कांग्रेस में सक्रिय थे।