@शब्द दूत ब्यूरो (15 अगस्त 2021)
जसपुर। यहाँ आम आदमी पार्टी कार्यालय में शहीदों को सम्मान देते हुए ध्वजारोहण शहीद की पत्नी के हाथों से कराकर मिसाल कायम की। आमतौर पर नेता स्वयं ध्वजारोहण करते हैं।
यहाँ आज 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर आम आदमी पार्टी कार्यालय में मुख्य अतिथि जसपुर विधानसभा के ग्राम रायपुर निवासी शहीद अमर सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती कुसुम देवी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल व संचालन वरिष्ठ समाजसेवी संजय राजपूत द्वारा किया गया। आप नेता अजय अग्रवाल ने कहा कि देश स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों का ऋणी रहेगा।
इस अवसर पर जसपुर का नाम जूडो कराटे में रोशन कर रहे मुकेश यादव एवं उनकी टीम को सम्मानित किया गया एवं अनेक सामाजिक संगठन जैसे वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन व अन्य संस्थान के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में सुबा सिंह ,अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष यूनुस चौधरी जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार ,प्रदेश प्रवक्ता नफीस आजाद अंसारी ,विधानसभा प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा डॉक्टर दिलशाद अहमद ,नगर अध्यक्ष मोहम्मद अकरम ,ब्लॉक अध्यक्ष अवतार सोहल,शाहिद सलमानी,जिला उपाध्यक्ष महिला अल्पसंख्यक मोर्चा प्रवीन जहां ,नगर अध्यक्ष महिला अल्पसंख्यक मोर्चा हनीफ अंसारी ,नरेश कुमार सागर ,श्वेतांग अग्रवाल ,जसवीर सिंह राहुल ठाकुर ,ओमप्रकाश बबलू ,रविंद्र सिंह ,विकास कुमार ,सुनील कुमार ,नितिन सागर समेत तमाम लोग मौजूद थे।