@शब्द दूत ब्यूरो (15 अगस्त 2021)
काशीपुर। कुंडेश्वरी स्थित एच एस मैमोरियल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर देश का तिरंगा परंपरागत ढंग से सम्मान के साथ फहराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक व अभिभावक भी मौजूद थे।
विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती उमा वात्सल्य व मोना ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर देश के अमर वीरों को नमन करते हुए उनके बलिदान को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि आज हमें आजादी का यह पावन पर्व उन महान वीरों की कुर्बानी के कारण ही मनाने का अवसर मिल रहा है। भारत के उन महान वीरों को सदैव याद किया जाता है। हमें भारतीय होने पर गर्व है। हमें अपने राष्ट्र के विकास व अपने विद्यालय के विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करने की प्रतिज्ञा करनी चाहिए। स्वतंत्रता दिवस समारोह पर विद्यालय के छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।