@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो(15 अगस्त 2021)
देश में आज 75वां स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के नाम से मनाया जा रहा है। परंपरा के मुताबिक सुबह हर साल की तरह प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले पर तिरंगा फहराया जाएगा। देश इस स्वतंत्रता दिवस पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है। प्रधानमंत्री मोदी पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर फूल चढ़ाकर लाल किले के लिए रवाना हो चुके हैं।
यहां वह लाल किले की प्रचीर पर देश का तिरंगा झंडा फहराएंगे। यह पहली बार है जब लाल किले पर पुष्प वर्षा होगी। इसके अलावा इस बार ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा के साथ कई अन्य खिलाड़ी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।