Breaking News

देशभर में वैक्सीन लगवाने के बाद भी ढाई लाख से ज़्यादा लोगों को हुआ कोविड

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (14 अगस्त, 2021)

देश में टीका लगवाने के बाद भी ढाई लाख लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक- अब तक देशभर में कुल 2 लाख 58 हजार 560 लोगों में  ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन (टीका लेने के बाद संक्रमण) हुआ है। इसमें टीके की पहली डोज के बाद एक लाख 71 हजार 511 और दूसरी डोज के बाद 87 हजार 49 लोगों में ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन हुआ है। 

देश के टीकाकरण अभियान में शामिल तीनों टीकों कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पूतनिक में ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के मामले सामने आए हैं। इन तीनों टीकों में पहली और दूसरी डोज के बाद भी ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के मामले सामने आए हैं। कुल टीके का 0.048% ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन अब तक रिपोर्ट हुआ है।

   

Check Also

काशीपुर:पुराने गौरव की ओर बढ़ता नगर, स्थानीय कांग्रेस की खींचतान से राष्ट्रीय पहचान खोई,अब डबल इंजन? कर रहा कमाल

🔊 Listen to this @विनोद भगत काशीपुर कभी राष्ट्रीय राजनीति का एक प्रमुख केंद्र हुआ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-